अमरोहा, जून 22 -- कस्बे के मुहल्ला दक्षिण के इमामबारगाह फातेमा में शनिवार रात ईद-ए-मुबाहेला के अवसर पर जश्न का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आगाज गुलाम सय्यदेन ने हदीसे किसा की तिलावत से किया। डॉ. लईक हैदर ने खुदा की हम्द व नाते रसूल पढ़ी। इसके बाद असद अब्बास, अम्मार हैदर, रियाजुल हसन, मिसाल अब्बास, शबीह हैदर, मुहम्मद अब्बास, एजाज मुर्तजा, सलमान अब्बास, सफदर अली, दावर अब्बास आदि ने एहलेबैत की शान में कलाम पढ़े। डा. अहमद मुर्तजा ने तकरीर में ईद-ए-मुबाहेला के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि इस दिन एहलेबैत की अजमत दुनिया के सामने उजागर हुई। सच्चों की जीत हुई और झूठों की हार हुई। कार्यक्रम के अंत में मौलाना कम्बर अली ने दुआ कराकर जश्न का समापन किया। इस मौके पर काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...