अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या, संवाददाता। शहर के राठहवेली मोहल्ला स्थित फैय्याज की मस्जिद से ईद-ए-मुबाहेला का जूलूस पूरी शान ओ शौकत से निकाला गया। जुलूस से पहले नजरे मौला हुई। उसके बाद जुलूस निकला जिसमें झंडा और बैनर लेकर लोग नारे तकबीर नारे रिसालत और नारे हैदरी कहते हुए चल रहे थे। जुलूस में शिया धर्म गुरु मौलाना नदीम रजा जैदी, मौलाना कमर मेहंदी, मौलाना मंजर अब्बास, मौलाना जफर अब्बास कुम्मी सहित तमाम जनपद अयोध्या के शिया मुसलमान इस जुलूस में शामिल हुए। यह जुलूस अपने निर्धारित मार्गो से होता हुआ आगे बढ़ा। युवा नेता जिओ हैदर ने सभी उलमाओं को फूल माला पहनाकर जुलूस का स्वागत किया। जुलूस का स्वागत करने वालों में सईद, शमशीर अब्बास, मुनीर अब्दी, मुन्ना और अच्छू सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। जुलूस फिर नारों...