सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- डुमरियागंज। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस शुक्रवार को डुमरियागंज क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों ने मौलानाओ के नेतृत्व निकाले जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होकर जश्न मनाया एंव एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। जुलूस बेंवा चौराहे से निकलकर पुरानी बाजार डुमरियागंज स्थित शहीद गुप्ती शाह की मजार पर पहुंचकर फातिहा दिलाकर देर सायं समाप्त हुआ। डुमरियागंज के बैदोला स्थित दारुल उलूम गरीब नवाज के सदर मौलाना मकसूद अकरम ने कहा कि इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन दिवस 12 रबीअव्वल को सऊदी अरब के मक्का शहर में 571 ईसवी में हुआ था। जब वह 6 वर्ष की आयु के थे तभी उनकी मां बीबी आमिना का इंतकाल हो गया। जबकि इनके पिता अब्दुल्लाह की मृत्यु जन्म के कुछ पहले ह...