पूर्णिया, सितम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मो साहब के जन्मदिन के शोभा यात्रा में आरएन साह चौक पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल हुए। शहर के आरएन साह चौक, जेल चौक, गिरजा चौक, लाइन बजार होते हुए सभी लोगों से मिले। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही, जहाँ सांसद ने समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाक़ात की और सभी को मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद-ए-मिलादुन्नबी सिर्फ़ एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम देने का दिन है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में अमन-ओ-शांति और एकता ही असली ताक़त है और इसी से देश और राज्य तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सांसद पप्पू यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ अपने विचार साझा किए। सांसद ने भी स्...