गाजीपुर, सितम्बर 5 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर सहित क्षेत्र में अकीदत और एहतराम के साथ ईद ए मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कमसार के विभिन्न गांवों में हजारों की संख्या में मुलिम समुदाय के लोगों ने हाथों में इस्लामिक झंडा और तिरंगा लेकर जुलूस निकाला। लोग सरकार की आमद मरहब्बा इस्लामिक नारा लगाते रहे। जुलूस नगर के हाजी शौकत खान के परिसर में पहुंचकर जलसा में तब्दील हो गया। शांति और सुरक्षा के लिए जुलूस के साथ दिलदारनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र जवानों के साथ चक्रमण करते रहे। मौलाना नदीमुद्दीन शम्शी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने मानवता की भलाई के साथ आपसी मिल्लत मोहब्बत और मुल्क में अमन चैन कायम करने के लिए प्रेरित किया। समाज में सौहार्दपूर्ण का निर्माण, अच्छे मार्ग पर चलकर शांति और प्रेम का संदेश दिया। मोहम्मद साहब क...