कौशाम्बी, जून 15 -- चायल इलाके में रविवार को जश्न ए ईद ए गदीर शिया समुदाय के प्रमुख कस्बा चायल, मुस्तफाबाद और मनौरी आदि जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर निकाले गए जुलूस में नारा ए हैदरी-या अली का नारा गूंजा तो तकरीर के प्रोग्राम में शायरों ने अपने अंदाज मे मौला अली व गदीर की शान में कलाम व कसीदे पढ़े। लोगों ने पटाखे छोड़कर और मिठाई वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया। जश्न ए ईद ए गदीर के अवसर पर रविवार सुबह मनौरी गांव स्थित पंचायती बड़ा इमामबाड़ा में महफिल का आयोजन किया गया। महफिल में स्थानीय शायरों ने हजरत अली की ताजपोशी यानी वली बनाए जाने पर आधारित कलाम और कशीदा पेश किया। महफिल को खेताब करते हुए शब्बर अली ने कहा कि ईद-ए-गदीर मोमनीन की सबसे बड़ी ईद है, क्योंकि गदीर के मुकाम पर रसूल-ए-खुदा को अल्लाह पाक की तरफ से हजरत अली (अ.स...