पिथौरागढ़, जून 15 -- सीमांत में ईद ए गदीर उत्साह के साथ मनाया गया। रविवार को अंजुमने हैदरी शिया जामा मस्जिद खान कालोनी खरकोट संस्था ने ईद ए गदीर पर अध्यक्ष यूसुफ खान के नेतृत्व में जुलूस निकाला। बाद में जिला महिला अस्पताल में रोगियों को फल भी वितरित किए गए। मीडिया प्रभारी इमरान अली ने व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत और पुलिस-प्रशासन का आभार जताया है। यहां सचिव इब्राहिम खान, उपाध्यक्ष लियाकत अली, सिकंदर अली, शान अली, रजब अली, अमान अली, इहान अली, हूसेन खान, इनायत अली मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...