लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ईद-ए-गदीर की पूर्व संध्या पर शनिवार को जगह जगह महफिलों का आयोजन किया गया। रौजाए काजमैन में 'जश्ने एलाने गदीर" का आयोजन मौलाना शेर की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर मौलाना मीसम जैदी व मौलाना यासूब अब्बास ने महफिल को खिताब किया। महफिल का आगाज कारी नदीम नजफी ने तिलावते कुराने पाक से किया। गदीर अकादमी की ओर से हुई महफिल में उलमा ने गदीर के वाकिये और उसकी अजमत को बयान किया। महफिल में शायरों ने गदीर पर अपने कलाम पेश किए। शायर बेताब हल्लौरी,फखरी मेरठी,गौहर सुल्तानपुरी,चंदन फैजाबादी,फय्याज रायबरेलवी,वकार सुल्तानपुरी,इफहाम उतरौलवी,फरहान बनारसी,जुगनू औरंगाबाद,शुमूम आरफी,जकी भारती, हसन फराज ने अपने कलामों से रू-ब-रू कराया। इमामबाड़ा उम्मुल बनीन मंसूर नगर में जश्ने ईदे गदीर मनाया गया। जश्न में मौलाना एजाज अ...