अमरोहा, जून 16 -- नौगावां सादात, संवाददाता। मौला अली की ताजपोशी का जश्न यानि जश्ने ईद-ए-गदीर पर रविवार को बस्ती में जुलूस निकाला गया। देर शाम तक फिजा में हर तरफ से या अली-या अली की गूंज सुनाई दी। इमामबाड़ों से लेकर घरों तक मनाई गईं खुशियों के बीच नजर-ओ-नियाज का सिलसिला भी देर रात तक जारी रहा। शिया धर्मगुरु मौलाना मसरूर अब्बास की कयादत में निकले इस रिवायती जुलूस की शुरुआत बस्ती के मोहल्ला गूला तालाब स्थित इमाम बारगाह हाजी रजी हसन से हुई। इससे पहले मौलाना हसन अख्तर ने तकरीर की। उन्होंने ईद-ए-गदीर की तारीख पर रौशनी डाली। बताया कि आज ही के दिन मौला अली की ताजपोशी की गई थी। रसूले खुदा ने उन्हें अपना वारिस( उत्तराधिकारी) घोषित किया था। इसके अलावा गौहर नौगांवी, अली शब्बर व जामिन अब्बास ने भी अपनी तकरीर में लोगों से मौला अली के बताए रास्तों पर चल...