दरभंगा, जून 7 -- लहेरियासराय, एक संवाददाता। ईद उल जोहा (बकरीद) की नमाज शनिवार की सुबह विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में अता की जाएगी। नमाज के बाद लोग अपने बकरों को अल्लाह के नाम पर कुर्बान करेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को ही मस्जिदों और ईदगाहों की साफ-सफाई का काम मुकम्मल कर लिया गया है। ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर की सफाई के काम को नगर निगम के कर्मियों ने स्थानीय वार्ड पार्षदों के सहयोग से अंजाम दिया। शुक्रवार को पर्व को लेकर बाजार में कुर्बानी के बकरों की जमकर खरीद-बिक्री हुई। बाकरगंज, करमगंज व कटकी बाजार में बकरे की खरीद-बिक्री सुबह से ही शुरू हो गई थी। शाम ढलने के बाद तक लोग बकरे खरीदते नजर आए। बाकरगंज जामा मस्जिद के पास बकरे की मंडी में सात हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक का बकरे बिका। वहीं, कटकी बाजार में सबसे महंगा बकरा 87 हजार रुपये...