मुरादाबाद, जून 3 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने ईद उल जुहा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अराजक तत्वों की धरपकड़ करने के लिए निर्देश किए हैं।उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की भीड़ में चंद अराजक तत्व ही ऐसे होते हैं जो बवाल खड़ा कर देते हैं और सभी का त्योहार खराब कर देते हैं, इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारी से ऐसे अराजक तत्वों की धरपकड़ करने को कहा है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी निरंतर संपर्क में रहकर कुर्बानी कर रहे लोगों को समझाएं कि कुर्बानी के दौरान बाहरी लोग इसे ना देख पाए और कुर्बानी स्थल पूरी तरह कवर्ड रहे। पक्षी अपशिष्ट पदार्थ लेकर कहींं डाल ना दे, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...