हापुड़, जून 1 -- ईद-उल-जुहा पर जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की जाएगी। जनपद में 15 स्थानों को संवेदनशील स्थान चिंहित किए गए हैं। मेरठ रेज के डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। ड्रोन कैमरों से निगरानी कर पैदल गश्त बढ़ाई जाए। गैर परम्परागत कार्य होने पर थाना और चौकी प्रभारी की जवाबदेही होगा। डीआईजी कलानिधि नैतानी ने पुलिस अधिकारियों को ईदगाह और सभी संवेदनशील स्थानों पर मौके पर जाकर भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कानून व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो। पशु पैठ, बकरा मंडी और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं। चौकी स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का कोई गैर...