अमरोहा, जून 3 -- ईद-उल-जुहा के मद्देनजर नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सिंह सैनी ने सोमवार को पालिका बोर्ड के सदस्यों के साथ ईदगाह का निरीक्षण कर विशेष साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। वजू के लिए ईदगाह पर पानी के टैंकर खड़े करने की हिदायत दी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि ईदगाह पर आने जाने वाले रास्तों पर साफ-सफाई करने के बाद पानी का छिड़काव कर चूना डाला जाएगा। नगर में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है। पेयजल की समस्या नहीं होने दी जाएगी। बिजली न आने पर जनरेटर चलाकर पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि पशुओं के अवशेष दबाने को गड्ढे खोदने के लिए जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खुले में पशुओं के अवशेष न डालें। हर समय राउंड पर रहने वाले नगर पालिका के ट्रैक्टर-ट्रालियों में अवशेष डालें। खुले में कुर्बानी न ...