गोड्डा, जून 7 -- बसंतराय। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में त्याग और बलिदान व भाईचारा का पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। शनिवार को सवेरे 8:00 बजे के आसपास विभिन्न ने ईदगाह मस्जिद में ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) का विशेष नमाज अदा किया गया। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के ईदगाह गदाल बाग बसंतराय धपरा,कोरियाना,राहा,रूपनी, जहाजकित्ता के ईदगाहों में भाईचारे के इस त्योहार पर खासा चहल पहल देखने को मिली। विशेषकर प्रखंड मुख्यालय स्थित गदाल बाग बसंतराय ईदगाह में भारी संख्या में नमाजियों की उपस्थिति देखी गई। लगभग 20 हजार नमाजियों ने एक साथ नमाज अदा की, और देश में अमन चैन खुशहाली के लिए विशेष रूप से अल्लाह से दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को बकरीद पर्व की गले लगाकर दिल से दिल मिलाए है। गदाल बाग बसंतराय ईदगाह के इमाम मौलाना मोबारक होसैन कासमी ने भाईचारे का...