हापुड़, जून 7 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। ईदुल अजहा अर्थात बकरीद का त्योहार नगर समेत समूचे क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द के बीच हर्षोल्लाष के साथ परंपरागत ढंग में मनाया गया। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने कब्रिस्तान में पहुंचकर दिवंगतों को सवाब बख्शा और घरों में कुर्बानी का अहम अरकान अदा किया। गढ़, सिंभावली, बक्सर, बहादुरगढ़, नानपुर समेत क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांवों में शनिवार को ईदुल अजहा अर्थात बकरीद का त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द के बीच परंपरागत ढंग में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह होते ही मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में चहल पहल और चौतरफा अजीब सी रंगत नजर आने लगी थी। बच्चों समेत लोगों ने बड़ी संख्या में ईदगाहों में पहुंचकर बकरीद की विशेष नमाज अदा की। गढ़ में तहसील रोड पर बड़ी ईदगाह में मुफ्ती मोहम्मद अनस, दरगाह शरीफ में म...