हापुड़, जून 6 -- ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर नगर से लेकर देहात में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन की निगरानी, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है। सीओ ने लोगों से अपील की है कि वे पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि खुले में कुर्बानी न की जाए और अवशेष को खुले में न फेंका जाए। नमाज केवल ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही अदा की जाए। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि लगातार शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई हैं और धर्मगुरुओं से भी संवाद स्थापित किया है ताकि पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण त...