सहारनपुर, जून 3 -- जमीयत उलेमा हिंद के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से मिला। जहां उन्होंने ईद उल अजहा पर्व को लेकर कस्बे में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग करते हुए एक ज्ञापन उन्हें सौंपा। सोमवार को जमीयत उलेमा हिंद के जिलाध्यक्ष मौलाना गुलफाम ने अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए त्योहार से पहले कस्बे की सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों की विशेष सफाई कराने की मांग की। साथ ही कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई तथा पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजेशन सुनिश्चित कराने की भी मांग की। मौलाना गुलफाम ने कहा कि ईद उल अजहा पर कस्बे में बड़ी संख्या में लोग धार्मिक रीति-रिवाजों के तहत कुर्बानी अदा करते हैं। ऐसे में उन स्थानों पर जहां मुस्लिम आबादी अधिक है। वहां प्राथमिकता के आधार पर स...