अमरोहा, जून 22 -- समाजिक संस्था एप्पल क्लब फाउंडेशन के संयोजन में ईद-उल-अजहा पर उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद के सभागार में शुक्रवार शाम समारोह का आयोजन किया गया। क्लब पदाधिकारियों ने चेयरपर्सन शशि जैन, ईओ डा. बृजेश कुमार, सफाई निरीक्षकों व नायकों को सम्मानित किया। हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डा.सिराज उद्दीन हाशमी ने कहा कि सीमा विस्तार के बाद यह ईद-उल-अजहा का पहला त्योहार था। जिसमें पालिका द्वारा न सिर्फ शहर बल्कि पालिका की सीमा में आने वाले गांवों में भी बेहतरीन सफाई का इंतजाम किया गया। उन्होंने सभी सफाई नायकों को नकद पुरस्कार भी दिया। ईओ डा.बृजेश कुमार ने बताया कि शहर में करीब 40 हजार आवास हैं। इस बार एक भी शिकायत पेयजल आपूर्ति से जुड़ी नहीं मिली जो खुद में बड़ी उपलब्धि है। इस व्यवस्था को बनाने में जलकल विभाग की भ...