अमरोहा, जून 6 -- शनिवार को ईद-उल-अजहा के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। बिजनौर मार्ग स्थित ईदगाह पर सुबह सवेरे होने वाली नमाज को देखते हुए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। त्योहारी माहौल में शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति से निपटने के साथ हादसे से बचने के लिए सभी तरह के भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। टीएसआई अनुज कुमार मलिक ने बताया कि शनिवार को दिन निकलते ही प्रभावी तरीके से डायवर्जन प्लान को लागू करा दिया जाएगा। इसके लिए शहर के बिजनौर मार्ग, जोया मार्ग, कैलसा मार्ग, नौगावां सादात मार्ग, कांठ मार्ग, गुलड़िया मार्ग पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। डायवर्जन प्लान की अवहेलना करने वाले वाहनों प...