अमरोहा, जून 5 -- अमरोहा। स्थानीय मुस्लिम कमेटी पदाधिकारियों ने ईद-उल-अजहा पर बिजली एवं पेयजलापूर्ति के साथ ही सफाई, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किए जाने की मांग की है। बुधवार को कमेटी अध्यक्ष इकबाल अहमद खान के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सात जून को ईद-उल-अजहा पर्व मनाया जाएगा। ईद की नमाज के दौरान अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर ट्रैफिक रूकवाया जाए। शहर के मोहल्लों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। सरकारी ट्यूबवेलों से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति व मच्छरनाशक दवा का छिड़काव कराने की मांग भी की। कानून व्यवस्था कायम रखते हुए शरारती तत्वों की कड़ी निगरानी पर जोर दिया। इस दौरान संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...