गंगापार, जून 7 -- कस्बा और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व पूरी अकीदत, शांति और उत्साह के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह से ही ईदगाहों और मस्जिदों में पहुंचकर नमाज अदा करने लगे। नमाज के बाद देश की तरक्की, अमन और सौहार्द की दुआ की गई। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे की मिसाल पेश की। त्योहार के मौके पर घरों में छोटे जानवरों की कुर्बानी दी गई, जबकि बड़े जानवरों की कुर्बानी नगर पंचायत द्वारा निर्धारित स्लॉटर हाउस में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा। ईद के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर सेवइयों का स्वाद लिया और कुर्बानी का गोश्त आपस में बांटा। गरीबों को भी प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। मोहल्लों और गलियों में रौनक बनी रही। बच्चे नए...