किशनगंज, जून 8 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ईद उल अजहा बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शनिवार को इस अवसर पर क्षेत्र के मुसलमान भाई अपनी अपनी इदगाहो में पहुंचकर जमात के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की। क्षेत्र के बसीर नगर, मानिकपुर ,छेतल, ननकार,घसीकूड़ा ,भोग डावर आदी ईदगाह में नमाजिओ ने जमातो में नमाज अदा की । मौके पर लोगों ने अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की। नमाज के बाद मुसलमान भाई आपस में एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को बकरी ईद की बधाइयां भी दी। उसके बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में जाकर कुर्बानी की रस्म अदा दी। पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी,पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार के साथ ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष अफाक अहमद अशरफी ,क़ुर्लिकोट थानाध्यक...