अमरोहा, जून 5 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने ईद-उल-अजहा को लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। कहा कि इस ओर किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। पेयजल, सफाई संग बिजली आपूर्ति को लेकर विशेष हिदायत दी। लापरवाही पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। वहीं मुस्लिम कमेटी पदाधिकारियों के सुझाव भी लिए। बुधवार दोपहर स्थानीय कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि त्योहार के मौके पर शरारती तत्वों की विशेष निगरानी की जाए। त्योहार आपसी भाईचारे व सौहार्द संग मनाया जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत त्योहार पर निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया। कहा कि अतरिक्त ट्रांसफॉर्मर प्रत्येक विद्युत केंद्र में रहे। कंट्रोल रूम बनाकर 24 घंटे स्टाफ की तैनाती भी की जाए। आम लोगों को सुझाव दिया कि अफवाहों पर ध्या...