लखनऊ, जून 8 -- नमाज अदा कर अल्लाह की राह में पेश की कुर्बानी अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। ईद-उल-अजहा पर्व शांति, सादगी, मुहब्बत, अकीदत के साथ शनिवार को मनाया गया। शहर के सभी ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गई और देश के अमन, सलामती, तरक्की, भाईचारे की दुआएं की गईं। लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा ) में मौलाना कल्बे जवाद ने नमाज अदा कराई। इसके साथ नदवतुल उलमा, टीले वाली मस्जिद, जामा मस्जिद तहसीनगंज समेत शहर की सभी मस्जिदों ईद अजहा की नमाज हुई। इस मौके पर डॉ. दिनेश शर्मा और विभिन्न राजनेताओं, अधिकारियों ने ईदगाह आकर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद पेश की। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कुर्बानी को इस्लाम का ...