सहारनपुर, जून 5 -- जिले में ईद-उल-अजहा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी के मद्देनजर जिले को सात जोन और 22 सेक्टरों में बांटा गया है। ईद-उल-अजहा पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसको लेकर एसएसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस टीमें सोशल मीडिया की भी निगरानी करेंगी। सात जून को जिले भर में ईद-उल-अजहा पर्व मनाया जाएगा। इसके तहत सभी मस्जिदों और अंबाला रोड स्थित ईदगाह में नमाज अदा की जाएगी। ईद-उल-अजहा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके तहत जिले को सात जोन और 22 सेक्टरों में विभाजित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिस टीमों को संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश हैं। पुलिस ने पूर्व में हुए विवाद का भी निस्तारण करा दिया है। ताकि ईद वाले दिन कहीं पर किसी तरह की कोई घटना न हो पाए।...