उन्नाव, जून 7 -- शुक्लागंज। ईद-उल-अजहा के मद्देनज़र शुक्रवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन सतर्क नजर आया। अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी नगर सोनम सिंह ने थाना गंगाघाट पुलिस बल के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। गश्त के बाद अधिकारियों की टीम ने राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद का निरीक्षण किया। उन्होंने मस्जिद प्रबंधन से तैयारियों की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन ने सभी नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें और पुलिस प्रशासन का...