देवरिया, जून 2 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली सलेमपुर पर सोमवार को आगामी 7 जून पड़ने वाली बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने उपनगर एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं आस पास से आए सम्प्रांत लोगों से आगामी त्यौहार बकरीद मे शांति व्यस्था एवं सौहार्द बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी तरह के विवाद हो तो उसकी सूचना चौकीदार एवं पुलिस को तत्काल दे। बकरीद में माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसआई दीपक पटेल, सुशांत सिंह, ग्राम प्रधान अनवारुल हक, मोनू, इसरार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...