मुरादाबाद, जून 3 -- सात जून को बकरीद से पहले अफसरों ने तैयारियां तेज की हैं। ईदगाह और आसपास क्षेत्र में मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके अलावा संबंधित विभागों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिला प्रशासन ने जोन सेक्टर व्यवस्था का इसमें भी पालन करने का निर्देश दिया है। एडीएम प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में और एडीएम सिटी नगरीय क्षेत्र में भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके अलावा शहर में सिटी मजिस्ट्रेट और दोनों एसीएम की ड्यूटी लगाई गई है जो अपने क्षेत्रों में लगातार मुस्दैत रह कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। ईदगाह पर साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी इसी तरह से निकायों में संबंधित नगर पालिका और नगर पंचायतें साफ सफाई की कमान संभालेंगे। पानी बिजली की आपूर्ति को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस संबंध मे आदेश जारी किया गया है। शहरी ...