अमरोहा, जून 5 -- गजरौला। ईद-उल-अजहा के लिए बुधवार को नगर के साप्ताहिक बाजार में बकरों की जमकर खरीदारी हुई। बाजार में सुबह से लेकर दोपहर तक खासी चहल-पहल रही। बताया जा रहा है कि दस हजार से लेकर 35000 रुपये तक की कीमत का बकरा बिका है। जानकारों का कहना है कि इस बार बकरों पर ज्यादा महंगाई नहीं है। उधर, ईद-उल-अजहा को लेकर लोगों ने साप्ताहिक बाजार से मसाले समेत अन्य सामानों की खरीदारी भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...