शामली, जून 3 -- थाना परिसर में ईद उल अजहा के त्योहार के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने कस्बे के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की। जिसमे विशेष सफाई रखने पर जोर देते हुए कहा कि कुर्बानी के अवशेष इधर उधर न फेंके जाएं,कुर्बानी खुले में न करे। संरक्षित पशुओं की कुर्बानी न करे। ईद की नमाज ईदगाह परिसर के अंदर ही पढ़े। उन्होंने नगर पंचायत को कुर्बानी के अवशेषों के निस्तारण ठीक तरीके से करने और साफ सफाई के लिए एक टीम का गठन करने को कहा, जो कस्बे में घूम कर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। मीटिंग में आए लोगो ने कुर्बानी वाले दिन बिजली पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। जिस पर उन्होंने नगर पंचायत को पानी की समुचित व्यवस्था करने को कहा। इस अवसर पर मौलाना तैय्यब कासमी, हाफिज अय्यूब, हाफिज फरीद, सरफराज शाह, हाफिज इरशाद, मासूम प्...