मुरादाबाद, जून 7 -- नगर और ग्रामीण क्षेत्र में ईदगाह और मस्जिदों में ईदुल अजहा की नमाज परंपरागत तरीके से शांतिपूर्वक संपन्न हुई। नगर और ग्रामीण क्षेत्र की ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदाकर लोगों की हिफाजत और बारिश की दुआएं मांगी। स्योहारा रोड स्थित ईदगाह पर शहर इमाम मौलाना इमामुद्दीन ने ईद की नमाज अदा कराई। उन्होंने दहेज न लेने के लिए लोगों से हाथ उठवाए। मदरसा अनवारूल उलूम में मुफ्ती फख्रउद्दीन ने नमाज अदा कराई। जामा मस्जिद मरकज कुरेशियान में नमाज मौलाना यामीन कासमी ने अदा कराई। इस दौरान सदर हाजी याकूब कुरैशी,सपा विधायक नवाब जान , अपना हक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक विजय कुमार यादव , बसपा के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी पूर्व ब्लॉक प्रमुख डिलारी मुजाहिद अली , पूर्व जिला पंचायत सदस्य शावेज़ अली और भाजपा के बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह...