मेरठ, मई 31 -- दिल्ली रोड स्थित शाही ईदगाह में इस बार ईद-उल-अजहा पर अकीदतमंदों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दो नमाज कराने और नमाज का समय तय करने को शुक्रवार को ईदगाह कमेटी की दूसरे दौर की बैठक हुई। दो से तीन घंटे चली बैठक बेनतीजा रही। आज फिर ईदगाह कमेटी की बैठक बुलाई गई है। मंथन हो रहा है ईदगाह में कुछ समय के अंतराल पर ईद-उल-अजहा के मौके पर दो बार नमाज करा ली जाए। इसे लेकर गत दिवस भी शाही ईदगाह कमेटी की बैठक हुई थी। ईदगाह में नमाज के समय और दो नमाज को लेकर विचार-विमर्श हुआ था, लेकिन ईदगाह कमेटी में सहमति नहीं बन पाई थी। शुक्रवार को बुलाई बैठक में भी सहमति नहीं बन पाने के कारण बैठक बेनतीजा रही। ईदगाह कमेटी की मानें तो आज फिर बैठक बुलाकर चर्चा करेंगे और अंतिम निर्णय लेंगे। दो नमाज पर सहमति बनती है तो प्रशासन-पुलिस अफसरों से मुलाकात करेंगे ...