अमरोहा, जून 2 -- ईदगाह कमेटी ने आगामी ईद-उल-अजहा पर नमाज के लिए ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान कमेटी ने नमाज के लिहाज से विभिन्न इंतजामों की जिम्मेदारियां आपस में बांटी। निरीक्षण के दौरान कमेटी ने माइक, जनरेटर, पंखे और पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। ईदगाह परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। कमेटी ने सर्वसम्मति से ईद-उल-अजहा की नमाज का समय 7 जून को सुबह पौने सात बजे निर्धारित किया। इस मौके पर हाजी इरशाद, शाहनवाज अंसारी, जावेद जरताब, जीशान कुरैशी, हाजी मोहम्मद वसीम, हमजा अली, हाजी अनीस, अलीमुद्दीन मेंबर, नौशाद अहमद, नईम अहमद, हाजी अब्बास और खुर्रम आजाद आदि मौजूद रहे। कमेटी ने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि समय पर ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा करें और शांति व सौहार्द बनाए रखें। कुर्बानी के दौरान कोई नई परंपरा न डालें।...