मुजफ्फर नगर, जून 7 -- ईद उल अजहा को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। शनिवार को सुरक्षा के मद्देनजर जनपद में जोन व सेक्टर स्कीम लागू की जाएगी। जनपद में 126 ईदगाह व 75 धार्मिक स्थलों पर ईद उल अजहा की नमाज अदा की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सभी धार्मिक स्थलों पर फोर्स को तैनात किया जाएगा। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फोर्स को पैदल मार्च करने के आदेश दिए गए हैं। शनिवार को जनपद में ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने ईद उल अजहा के त्यौहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जनपद के सभी धर्म गुरुओ से वार्ता की है। त्यौहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जनपद को सुरक्षा की दृष्टि से 4 सुपर जोन, 8 जोन व 21 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जनपद में 126 ईदगाह व 75 मस्जिदों में ईद की नमाज सुबह के समय अदा की जाएगी...