नोएडा, जून 6 -- नोएडा, संवाददाता। ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर शहर से लेकर देहात में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। जिसके लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर गौतमबुद्ध कमिश्नरेट में छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। जिले में सात से नौ जून तक धारा 163 भी लागू कर दी है। गौतमबुद्ध नगर के अपर पुलिस आयुक्त सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में ईद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया है। कमिश्नरेट के तीनों जोन के सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना-चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भम्रणशील रहने क...