बस्ती, जून 7 -- बस्ती, हिटी। ईद उल अजहा (बकराइद) का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। अकीदतमंद इस अवसर पर अल्लाह की राह में कुर्बानी देंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस त्योहार में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। विशेष नमाज अदा कर इस्लाम धर्म के अनुयायी विशेष इबादत करते हैं। त्योहार की तैयारियों को लेकर देर रात तक बाजार गुलजार रहा। शहर की मुख्य बाजार गांधी नगर, पुरानी बस्ती सहित कस्बों की दुकानों पर देर शाम तक खरीदारी होती रही। शहर के गांधी नगर में देर रात तक दुकानें खुली रहीं। सौंदर्य प्रसाधन, जूता चप्पल, रेडीमेड के साथ ही सेवईं की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। खाने-पीने की दुकानों पर भी काफी लोग खरीदारी करते हुए देखे गए। इस दिन लोग घरों में सेवईं व अन्य मीठे पकवान विशेष रूप से बनाते हैं। खुशी का इजहार करते हुए नए कपड़े पहनते हैं। एक-दूसर...