बागपत, जून 5 -- जिलेभर में सात जून को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। बकरीद को देखते हुए जिला प्रशासन ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से जिले को 4 जोन व 14 सेक्टर में बांटा गया है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट ईद-उल-अजहा पर निगरानी करेंगे। इसके अलावा यूपी पुलिस के एक हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीएसी भी तैनात रहेगी। ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि ईद-उल-अजहा की नमाज पढने वाले लोग सुबह छह बजे से ईदगाह अथवा मस्जिदों में पहुंच जाते है। इसलिए समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट और सीओ अपने-अपने क्षेत्र में पडने वाले ईदगाह/मस्जिद का भ्रमण करेंगे। नमाज के दौरान ईदगाहों पर तैनात रहेंगे। उपजिला मजिस्ट्रेट द्वारा ईदगाह/मस्जिद के आस-पास सफाई व्यवस्था नगर पालिका ...