मेरठ, जून 1 -- मेरठ। ईद-उल-अजहा के मौके पर नमाजियों की तादाद के मद्देनजर संभावनाओं को देखते हुए शाही ईदगाह दिल्ली रोड में दो नमाज कराने का दिया गया प्रस्ताव कमेटी ने ठुकरा दिया। अब ईदगाह में पूर्व की भांति एक ही नमाज होगी। दो नमाज के प्रस्ताव को ईद-उल-फितर के त्योहार तक स्थगित करते हुए निर्णय लिया गया कि ईद-उल-फितर से पहले इस पर कमेटी विचार करेगी। ईद-उल-अजहा का त्योहार सात जून को मनाया जाएगा। इस मौके पर ईदगाह में नमाज का समय सुबह सात बजे तय किया गया। निर्णय लिया गया कि नमाज देवबंद का कोई आलिम या अन्य किसी आलिम से पढ़वाएंगे। ईदगाह कमेटी ने मुस्लिमों से अपील की है कि वह ईदगाह के बाहर नमाज अदा न करें। शाही ईदगाह प्रबंध समिति की शनिवार को हुई बैठक में ईद की नमाज के समय को लेकर मंथन हुआ। सुबह सात बजे का वक़्त तय पाया गया। शहर में नमाजियों की स...