लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ईदे गदीर के जश्न की तैयारियों को लेकर आयतुल्लाह सैय्यद सादिक हुसैनी शिराजी के कार्यालय पर बुधवार को बैठक हुई। बैठक में ईद गदीर का महत्व बताने के साथ आम आवाम को ईद गदीर से परिचित कराने की अपील की गई। शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने सभी लोगों से 15 जून से लेकर 21 जक तक ईद गदीर मनाने की अपील की है। मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि अभी से ईदे गदीर की तैयारियों मे लग जाएं और अपने अपने क्षेत्र और मोहल्लों मे ईदे गदीर की तैयारियों के लिए आमादा हो जाऐं क्यों कि ईद गदीर का दिन अल्लाह और मोहम्मद साहब के परिवार की सबसे बड़ी ईद है। पैगंबर साहब ने इस दिन ईद मनाई और हर नबी ने इस दिन की अहमियत का कायल रहा है। ईदे गदीर का बहुत महत्व है। कयामत के दिन, चार दिनों को दुल्हन की तरह अल्लाह के यहां पेश किया जाएगा।...