रामपुर, जून 4 -- सैदनगर। ईद के अंतिम बाजार में पशु व्यापार 30 करोड़ के पार पहुंच गया। साप्ताहिक बाजार में दिल्ली मुंबई लखनऊ एवं मुरादाबाद से सैकड़ों की तादाद में व्यापारी आए थे। बाजार में सबसे महंगा भैंसा डेढ़ लाख जबकि 62 हजार का बकरा बिका। बाजार में भीड़ के चलते स्वार रोड पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद चौराहा स्थित साप्ताहिक बाजार का है। मंगलवार को लगने वाली बाजार में अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ईद की अंतिम बाजार होने के कारण पशु की बिक्री 30 करोड़ के पार पहुंच गए। साप्ताहिक बाजार में दिल्ली मुंबई जयपुर लखनऊ मुरादाबाद बरेली बदायूं समेत दर्जनों शहरों के सैकड़ो व्यापारी पहुंचे थे। सुबह से ही स्वार रोड पर जाम के हालात बनने लगे थे। बाजार में पशु अधिक आने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही थी। जाम...