मधुबनी, अगस्त 17 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम के वार्ड नंबर 36, भौआड़ा के महथा सागर मुहल्ला में रविवार को ईदरीसिया दर्जी फाउंडेशन के बैनर तले ईदरीसी दर्जी समाज की एक बैठक हुई। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष मो. इफ्तिखार हुसैन ने की। बैठक में समाज को शिक्षा और जानकारी की मुख्यधारा से जोड़ने पर विशेष बल दिया गया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि दर्जी जाति लंबे समय से पिछड़ेपन और उपेक्षा का शिकार रही है, ऐसे में शिक्षा ही इसका सबसे बड़ा समाधान है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 31 अगस्त को मधुबनी के महथा सागर में ईदरीसी समाज की एक और बैठक होगी, जिसमें आगामी 10 सितम्बर को पटना में वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिले से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि समाज के युवाओं क...