रुडकी, सितम्बर 5 -- साबिर पाक के 757वे सालाना उर्स और 12 रबीउलअव्वल को ईदमिलादुन्नबी के मौके पर जायरीनों ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर मुरादे मन्नतें मांगी। दरगाह इमाम साहब, किलकिलि साहब समेत अन्य दरगाहों पर भी जायरीनों ने जियारत की। साबिर पाक के सालाना उर्स में बड़ी रौशनी पर ईद मिलादुन्नबी मनाई गई। महिफल खाने में खत्म शरीफ हुआ, इसके पूरा होने के बाद दुआए मांगी गई। अंत में महफिले शमां का आयोजन किया गया। सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दुशी ने बड़ी रौशनी की रस्म अदा कराई। इसके अलावा साहिबजादा शाह यावर ऐजाज साबरी, शाह खालिक समेत दूरदराज से आए खादिमों, सूफियों और जायरीनों ने बड़ी रौशनी धश्की रस्म में शिरकत की। खत्म शरीफ में मुल्क हिंदुस्तान में अमनो अमान के लिए दुआ कराई। इस दौरान जायरीनों ने भी अपनी मुरादे मन्नते मांगी।

हिंदी हिन्दुस्त...