संभल, मार्च 12 -- इमाम एतिहासिक ईदगाह शहर संभल हाफिज कारी मौलाना राशिद अली ने 14 मार्च को जुमा की नमाज व होली के त्योहार एक दिन को लेकर हिंदू व मुस्लिम लोगों से भाईचारा व एकजुटा की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर आप सबका अपना शहर है और भारत हमारा प्यारा मुल्क है। जिसमें आपसी भाईचारे को बनाये रखना हम सब की अहम जिम्मेदारी है। इसलिए आने वाली 14 मार्च को जुमे की नमाज और होली पर्व पर प्रेम और आपसी भाईचारा बनाए रखना देश से सच्ची मुहब्बत की निशानी है। इसलिए मुसलमानों की अहम जिम्मेदारी है कि वह इबादत में मशगूल रहें और हर तरह की बुराइयों से खुद को दूर रखें। हिन्दू भाई होली की प्राचीन परम्परा को निभाते हुए आपसी मोहब्बत और एक दूसरे से शिकवे दूर करते हुए अटूट प्रेमभाव का परिचय दें। उन्होंने कहा कि जुमा की नमाज और रंगों के त्यौहार होली के दिन शहर की अमन ...