आगरा, जून 26 -- ईदगाह आगरा जंक्शन स्टेशन पर गुरुवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि एसीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों व स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 144 यात्रियों से 77885 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। जांच में सीटीआई एसके वर्मा सहित अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...