आगरा, मार्च 9 -- राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रावली महादेव स्टेशन रखने की मांग की है। इसके संबंध में उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाले ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रावली महादेव रेलवे स्टेशन करने की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक आधिकारिक पत्र भेजा है। पत्र में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आधारों पर इस परिवर्तन की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है। सांसद नवीन जैन ने पत्र में लिखा है, ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम मुगलकालीन इतिहास से जुड़ा हुआ है। ईदगाह मस्जिद का निर्माण शाहजहां द्वारा 1674 में किया गया था, जबकि रेलवे स्टेशन की स्थापना अंग्रेजों के शासनकाल (150 वर्ष पूर्व) में हुई थी। वर्त...