हाथरस, जून 6 -- सिकन्दराराऊ। संवाददाता ईदगाह में ईदुल अज़हा की नमाज़ सुबह आठ बजे होगी। जिसको लेकर 7 बजकर 55 मिनट पर ईदगाह के गेट बन्द कर दिये जायेंगे। वहीं कुर्बानी करने वाले लोग सफाई का खास ख्याल रखें। तथा जानवर के अवशेष सड़क व खुले मैदान में न डालें। नगर पालिका द्वारा निर्धारित किये गये स्थान व नगर पालिका के ट्रैक्टरों में डालें। मुस्लिम समाज दूसरे धर्म के लोगों का ध्यान रखें। तथा ईदगाह आने वाले नमाजियों से अनुरोध है कि समय से पहले ईदगाह पहुंचे ईदगाह के जनूब/दक्षिण साइड में मिम्बर के सीधे हाथ की तरफ से सफबन्दी पूरी करें। ईदगाह के गेट के सामने सफे न बनायें। जिन मस्जिदों में नामज़ इदुल अज़हा अदा की जाये वो मस्जिद के अन्दर ही अदा की जाये। किसी भी हालत में सड़क पर हरगिज नमाज न पढ़ें। ईदगाह एक रास्ते से जाये और दूसरे रास्ते से वापिस आयें। तथा ...