शामली, मई 8 -- ऊन तिराहे पर करीब एक दर्जन महिलाओं के प्लाट खरीदने के बाद भी स्थाई कब्जे की मांग व दबंगो द्वारा भूमि कब्जाने का विरोध करते हुये महिलाओं ने विरोध किया और सीएम योगी को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। आरोप है कि पीडित महिलाओं ने पुलिस को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हो सकी। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव जिजौला मे ईदगाह के निकट स्थित चौसाना के जिजौला की करीब दस महिलाओं ने प्लाट खरीदे थे। जिसके लिये स्टाम्प डयूटी देकर बैनामा कराया था। लेकिन उस दौरान तो विक्रेता पक्ष ने कब्जा दे दिया। लेकिन आरेाप है कि कुछ समय के बाद ईदंगाह समिति से जुडे लोगो ने प्लाटो की भूमि को ईदगाह मे मिलाकर अवैध कब्जा कर लिया और निर्माण कर रहे हैं। पीडिताओं ने प्लाट वाली भूमि के स्थान पर पहुॅचकर प्रदर्शन किया और सीएम योगी को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है...