चतरा, जून 6 -- चतरा प्रतिनिधि ईदुल जोहा यानि बकरीद पर्व को लेकर विभिन्न मस्जिदों में बकरीद की नमाज के लिये समय निर्धारित किया गया है। ईदगाह कमेटी ने नमाज का समय से संबंधित सूची जारी किया है। जिसमें ईदगाह में 7 बजे, जामा मस्जिद में 7:30 बजे, मौलाना रहमुल्ला मस्जिद मदरसा में 5:25 बजे, रशिदिया मस्जिद कब्रिस्तान मस्जिद में 5:30 बजे, मस्जिद अब्दुल रशिद रहमत चौंक में 5:45 बजे, मस्जिद आईशा में 6 बजे, मदीना मस्जिद दर्जी मुहल्ला में 6 बजे,खान्काह मस्जिद लाईन मुहल्ला में 6:30 बजे, मस्दिज बेलाल आजाद नगर में 6:30 बजे, मस्जिदे नमरा नुर नगर में 6:30 बजे, मस्जिद अब्दुल शकुर वादी-ए इरफां में 6:15 बजे, मस्जिद इस्माईल दर्जी बिग्हा में 6:30 बजे, मस्जिद मोहम्मदिया नगवां में 6:30 बजे, रहमतिया मस्जिद रहमत नगर में 6:15 बजे मस्जिद रहमानिया हमीदनगर हड़बनिया में 6:...