लोहरदगा, जून 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज सात जून को लोहरदगा नगर क्षेत्र में चार जमातों में अदा की जाएगी। अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी और सचिव शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर बताया कि ईद उल अजहा की पहली जमात सुबह 6:30 बजे मस्जिदे कुरैश, मस्जिदे अहसनी और मस्जिदे रशीद में अदा की जाएगी। जिसकी इमामत मस्जिदों के आइमा एकराम द्वारा पढ़ाई जाएगी। जामा मस्जिद और बेलाल मस्जिद को छोड़ कर बाकी बचे हुए मस्जिदों में सात बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की जाएगी, जिसकी इमामत मस्जिदों के इमाम करेंगे। तीसरी जमात ईदगाह में आठ बजे अदा की जाएगी, जिसकी इमामत जामा मस्जिद के इमाम मौलाना कारी समीम रिजवी साहब करेंगे। चौथी और आखिरी जमात जामा मस्जिद और बेलाल मस्जिद में 8.15 पर अदा की जाएगी। जामा मस्जिद में हाफिज तसलीम...