काशीपुर, दिसम्बर 22 -- बाजपुर। ईदगाह कमेटी मुडिया के लोग सोमवार को कोतवाली पहुंचे। यहां पर कमेटी सचिव ने तहरीर देकर ईदगाह मार्केट में स्थित एक दुकान के किराएदार पर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने का आरोप लगाया है। ईदगाह कमेटी के सचिव अब्दुल नबी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ईदगाह कमेटी की ओर से बनाई गई दुकानों को किराए पर दिया जाता है। इसमें एक दुकान के किराएदार ने अतिक्रमण कर अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचे रहा है। दुकान खाली करने की बात कहने पर उनको धमकी दी गई। पुलिस ने कमेटी के सचिव को जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...